जयेशभाई जोरदार' और 'सत्यमेव जयते 2' के बीच होगी कांटे की टक्कर, क्लैश से बचने के लिए कई फिल्मों की रिलीज डेट में बदलाव

रणवीर सिंह जल्द ही फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ में गुजराती आदमी के किरदार में नजर आने वाले हैं। यशराज प्रोडक्शन की इस फिल्म को गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। इसी फिल्म के साथ ‘सत्यमेव जयते 2’ भी रिलीज होने वाली है। दोनों बड़ी फिल्मों के क्लैश से जाहिर तौर पर फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भारी असर पड़ने वाला है।


 


रणवीर सिंह और जॉन अब्राहम दोनों की ही फैन फॉलोविंग काफी ज्यादा है। रणवीर की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ एक फ्रेश स्टोरी होने वाली है वहीं ‘सत्यमेव जयते 2’ साल 2018 में आई हिट फिल्म 'सत्यमेव जयते' की सीक्वल है। ‘सत्यमेव जयते’ फिल्म ने 108 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। पिछली सफल फिल्म का कलेक्शन देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाली फिल्म भी इसके आस-पास कलेक्शन कर सकती है। दूसरी तरफ रणवीर सिंह भी लगातार 'गली ब्वॉय', 'सिंबा' और 'पद्मावत' जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं। ऐसे में दोनों  फिल्में एक ही दिन रिलीज होने से कलेक्शन में कमी आ सकती है।


Popular posts
इलेक्ट्रिक टूथब्रश T300 लॉन्च, दांतों की सफाई के लिए प्री-लोडेड मोड्स मिलेंगे; सिंगल चार्जिंग पर 25 दिन चलेगा
Image
रिलीज टलने और देशभर में 'थिएटरबंदी' होने से संकट में आई फिल्म इंडस्ट्री, हर हफ्ते हो रहा 50 करोड़ का नुकसान
6GB रैम और 6000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन है गैलेक्सी M31, फोटोग्राफी के लिए 64MP क्वाड कैमरा मिलेगा
Image
अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट दोबारा शुरू होने तक वर्ल्ड रैंकिंग फ्रीज हो सकती है, साइना समेत कई भारतीय खिलाड़ियों ने चिंता जताई थी