स्काजेन ने लॉन्च की फ्लास्टर 3 स्मार्टवॉच, वॉच पर ही कॉल अटेंड होगा; गूगल पे फीचर प्री-इन्स्टॉल मिलेगा

स्काजेन (Skagen) कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी न्यू स्मार्टवॉच फ्लास्टर 3 लॉन्च की है। ये गूगल के वेयर ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करती है। इस प्रीमियम वॉच की कीमत 21,995 रुपए है। कंपनी का दावा है कि ये स्विमप्रूफ है। वॉच में एक स्पीकर भी दिया है, जो कॉल अटेंड करने के काम आता है। ये गूगल असिस्टेंट फीचर को सपोर्ट करती है।


स्काजेन फ्लास्टर 3 के स्पेसिफिकेशन


इस वॉच में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 3100 प्रोसेसर और 1GB रैम दी है। वॉच में 1.3-इंच डिस्प्ले स्क्रीन दी है। कंपनी का कहना है कि ये डिस्प्ले वाटरप्रूफ है। वॉच में 42mm का केस दिया है। इसमें हार्ट-रेट ट्रेकिंग, गूगल पे, जीपीएस, गूगल प्ले स्टोर जैसे कई प्री-इन्स्टॉल फीचर्स दिए हैं। यूजर इसमें थर्ड पार्टी ऐप्स भी इन्स्टॉल कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्जिंग पर ये वॉच 24 घंटे का बैकअप देती है। ये मैग्नेटिक चार्जर के साथ आती है।



ये वॉच कॉल रिसीविंग फीचर को सपोर्ट करती है। इसमें जो स्पीकर है इसका इस्तेमाल गूगल असिस्टेंट एक्सिस, नोटिफिकेशन, अलार्म, थर्ड पार्टी ऐप्स म्यूजिक के लिए भी होता है। वॉच को आईओएस 10.0 और एंड्रॉयड 6.0 या उससे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।


Popular posts
इलेक्ट्रिक टूथब्रश T300 लॉन्च, दांतों की सफाई के लिए प्री-लोडेड मोड्स मिलेंगे; सिंगल चार्जिंग पर 25 दिन चलेगा
Image
रिलीज टलने और देशभर में 'थिएटरबंदी' होने से संकट में आई फिल्म इंडस्ट्री, हर हफ्ते हो रहा 50 करोड़ का नुकसान
जयेशभाई जोरदार' और 'सत्यमेव जयते 2' के बीच होगी कांटे की टक्कर, क्लैश से बचने के लिए कई फिल्मों की रिलीज डेट में बदलाव
6GB रैम और 6000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन है गैलेक्सी M31, फोटोग्राफी के लिए 64MP क्वाड कैमरा मिलेगा
Image
अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट दोबारा शुरू होने तक वर्ल्ड रैंकिंग फ्रीज हो सकती है, साइना समेत कई भारतीय खिलाड़ियों ने चिंता जताई थी